Top hindi thought 2020
१.
पर्दे खिड़की पर अच्छे लगते हैं,
आंखों पर नहीं।
२.
इरादे नेक होनी चाहिए
लोग क्या मदद करेंगे, ऐ दोस्त
सच्चे लोगों को तो खुदा मदद करता है।
३.
मैंने सुना है प्यार दीवाना होता है तो,
प्यार दर्द क्यों देता है..?
४.
वक्त वक्त की बात है जनाब,
पहले pubg का राज था,
आज ludo का राज है।
५.
गांजा, शराब, सिगरेट सभी नशा कर लेना साहब
मोहब्बत का नशा मत करना
पहली फुर्सत में जिंदगी खराब हो जाएगी।
६.
तेरे इश्क में यूं खोना चाहता हूं कि,
तुम ना कहो, फिर भी तुमसे प्यार करना चाहता हूं।
७.
इतना सस्ता भी नशा मत करो यार की,
चाय में शक्कर की जगह नमक डाल दो।
८.
दूर के रिश्ते, दूर के लोग
वह दूर ही अच्छे हैं।
९.
वही बातें पुरानी है वही किस्से पुराने हैं,
तुम्हारे और मेरे बीच में फिर से जमाना है।
१०.
लोग कहते हैं मंगाई सिर्फ मध्यमवर्ग को खाती है,
जनाब,
कभी गरीब की झोपड़ी में एक रात को गुलजारीऐ तो सही,
मालूम पड़ेगा महंगाई किसको ज्यादा खाती है।
* हमारेेेेेेेेेेेे सोशल मीडिया को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए आइकन को टेप करें।
* Tap the icon below to follow our social media pages.
➡️ Instagram &
➡️ Facebook